[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में विश्व हास्य दिवस मनाया:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्याल में हुआ आयोजन, हंसी के महत्व को समझाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में विश्व हास्य दिवस मनाया:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्याल में हुआ आयोजन, हंसी के महत्व को समझाया

उदयपुरवाटी में विश्व हास्य दिवस मनाया:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्याल में हुआ आयोजन, हंसी के महत्व को समझाया

उदयपुवाटी : उदयपुवाटी शहर मे जयपुर रोड़ पर घूम चक्कर के नजदीक रविवार को विश्व हास्य दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्याल मे हास्य एवं हास्य योग शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार शिवर में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी बीके बहन सुनीता ने कहा कि मन की गांठे आंतरिक खुशी के बिना नहीं खुलती हैं। आंतरिक प्रसन्नता बिना खुशी के महसूस नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि हंसी बिना मोल मिलती है किंतु लोग फिर भी उसका महत्व नहीं समझते है। हंसी की कीमत का मालूम तो तब होता है जब व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रोगों से पीड़ित होकर उपचार में भारी राशि व्यय करता है और शारीरिक व मानसिक कष्ट भोगता है।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक विकास कुमावत और ममता भोंकल द्वारा हास्य योग शिविर में योगाभ्यास करवाया गया। योग के कई लाफिंग आसन करवा कर लोगों को खूब हंसाया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार का सत साहित्य भी वितरित किया गया। आयोजन के समापन पर डॉ सुमन मीणा एवं एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने आयोजन के संभागियों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर रतनलाल टांक, संतरा देवी, भाग्यश्री शर्मा, भावना मीणा, संतोष चेजारा, संगीता सैनी, सुनील शर्मा, विजय कुमार, अंकित सैनी आदि मौजूद थे।

Related Articles