प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन की अंतिम तिथि 10 मई:RTE के तहत होंगे एडमिशन, 13 मई को निकाली जाएगी ऑनलाइन लॉटरी
प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन की अंतिम तिथि 10 मई:RTE के तहत होंगे एडमिशन, 13 मई को निकाली जाएगी ऑनलाइन लॉटरी

झुंझुनूं : प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए अब स्टूडेंट्स 10 मई तक ऑनलाइन एप्लाई कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने राइट टू एजुकेशन (RTE) की लॉटरी को निरस्त कर आवेदन की प्रक्रिया को और बढ़ा दिया है। ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों के 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के बाद 13 मई को राइट टू एजुकेशन सत्र 2024-25 की ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। इसके आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। बता दें कि अब तक RTE के तहत प्रदेश के 31 हजार 112 स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए 8 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।
प्रक्रिया में चयनित की लिस्ट होगी जारी
13 मई को शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी निकलने के बाद से 20 मई तक आवेदकों (अभिभावकों) को ऑनलाइन ही रिपोर्टिंग करनी होगी। 15 मई तक स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन की जांच की जाएगी। 21 मई तक पेरेंट्स को डॉक्यूमेंट करेक्शन का वक्त दिया जाएगा।
एक जून के बाद प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूलों में राइट टू एजुकेशन एडमिशन प्रक्रिया के तहत सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट जारी होगी। 25 जुलाई से 16 अगस्त के बीच राइट टू एजुकेशन एडमिशन प्रक्रिया के तहत सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स की दूसरी लिस्ट जारी होगी।
25 फीसदी सीटों पर मिलता है फ्री एडमिशन
आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों को अपने यहां एंट्री लेवल की कक्षा में कुल संख्या में से 25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश देना होगा। बाकी 75 प्रतिशत सीटों पर वे फीस लेकर प्रवेश दे सकते हैं। 25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश का भुगतान राज्य सरकार देती है। बच्चा जिस वार्ड या गांव का है, उसे अपने क्षेत्र के निजी स्कूल में पहले प्राथमिकता दी जाती है। सीट खाली होने पर दूसरे वार्ड के बच्चे को प्रवेश दिया जाएगा। 17 और 31 अगस्त के बीच अंतिम सूची जारी की जाएगी।