[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : 8 लाख रुपए लूटे, सरपंच पति सहित तीन घायल:दो जयपुर रैफर, पुलिस जुटी जांच में, झुंझुनूं के बलौदा में बदमाशों ने किया जानलेवा हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : 8 लाख रुपए लूटे, सरपंच पति सहित तीन घायल:दो जयपुर रैफर, पुलिस जुटी जांच में, झुंझुनूं के बलौदा में बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

8 लाख रुपए लूटे, सरपंच पति सहित तीन घायल:दो जयपुर रैफर, पुलिस जुटी जांच में, झुंझुनूं के बलौदा में बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

झुंझुनूं : झुंझुनूं के बलौदा में बदमाशों ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। करीब 8 लाख रुपए लूटकर ले गए। बदमाश हथियारों के साथ आए थे। उनके पास पिस्टल, लोहे के पाइप, सहित अन्य धारदार हथियार थें।

हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जहां दो की हालात गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया है। वहीं एक को झुंझुनूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना 3 नवंबर देर रात की है।

हमला करने वाले सभी लोग बदमाश प्रवृत्ति बताए जा रहे है। एक हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस की ओर हमले में घायल पीड़ित का पर्चा बयान लिया है।

जिसमें घायल सज्जन सिंह ने दीपेन्द्र उर्फ चिंटू, महावीर उर्फ चिंटू, पर्वत सिंह, भवानी सिंह, अनिल, मालाराम, सांडिया, सूखा, रवि सहित दस लोगों के नाम बताए है।

हमले में घायल बलौदा के सरपंच पति सज्जन सिंह ने बताया की वह 3 नवंबर को रात को 9ः30 बजे महेन्द्र सिंह के गोदाम में 8 लाख रुपए का पेमेंट करने गया था। इस दौरान वह महेन्द्र ओर सुरेश सिंह के साथ बैठकर गोदाम में बातचीत कर रहा था।

इतने में 8-10 लोग बाइक व गाडी से आए। उनके हाथ में पिस्टल, लोहे के पाइप, राहड व सिरये सहित अन्य धारदार हथियार हाथ में थें। कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने ताबातोड हमला कर दिया। उसके बाद मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गए।

दो जयपुर रैफर

हमले में तीन लोग घायल हुए है। सुरेश और महेन्द्र को गंभीर हालात में जयपुर रैफर किया गया है। वहीं सज्जन सिंह को झुंझुनूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले में सज्जन सिंह के भी गंभीर चोट आई है। जिसका आईसीयू में चल रहा है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पुलिस ने 2 -3 बदमाशों का राउंड अप भी किया है। लेकिन फिलहाल पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।

हमले से पहले रेकी की

जानकारी में सामने आया है कि हमलावरों ने हमले से दो पहले रेकी भी की थी। दीपेन्द्र ने अपने गुर्गो से रेकी करवाई थी। उसके बाद योजना बनाकर हमला कर दिया।

पहले भी हुई थी फायरिंग

सूरजगढ़ थाना के बलौदा में पांच महीने पहले भी सरपंच पति सज्जन सिंह पर शराब के ठेके पर लूट के इरादे से फायरिंग की गई थी। जिसमें सज्जन सिंह की ओर से सूरजगढ़ थाना में दीपेन्द्र उर्फ चिंटू सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिस मामले में चिंटू आज फरार चल रहा है।

डी गैंग का सरगना दीपेन्द्र

इस घटना में दीपेंद्र उर्फ चिंटू का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। दीपेन्द्र सूरजगढ़ थाना का आदतन अपराधी है। वह इलाके में डी के नाम से गैंग चला रहा है। दीपेन्द्र इस गैंग का मुख्य सरगना है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगवार, अफीम की तस्करी सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। सूत्रों की माने तो दीपेन्द्र शराब के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *