बबाई में कपड़ा व्यापारी दुकान में फंदे से लटका मिला:परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, थाने के सामने धरने पर बैठे; आरोपियों को पकड़ने की मांग
बबाई में कपड़ा व्यापारी दुकान में फंदे से लटका मिला:परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, थाने के सामने धरने पर बैठे; आरोपियों को पकड़ने की मांग

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
बबाई (खेतड़ी) : खेतड़ी के बबाई में कालोटा रोड स्थित रेडिमेड कपडे़ की दुकान में शनिवार शाम को एक व्यापारी पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला।हत्या कि आशंका जताते हुए परिजन रविवार को थाने के सामने धरने पर बैठ गए। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया है।

पंखे के फंदे पर लटका मिला शव
बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि कालोटा रोड़ स्थित लोचिबो की ढाणी तन हरड़िया निवासी माडूराम (50) पुत्र रामकुमार ने कपड़े की दुकान कर रखी थी। वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर आया था। शनिवार शाम को दुकान पर एक व्यक्ति कपड़े खरीदने के लिए गया। जब उसने दुकान का शीशा खोला तो शव को पंखे से लटका हुआ देख कर बाहर आकर पड़ोसियों को बताया। जिसकी सूचना पुलिस थाने पर दी गई। परिजन आने पर शव को उतरवाकर, शव को राजकीय उपजिला अस्पताल खेतड़ी पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग की। जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमॉर्टम किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि माडूराम के भाई ओमप्रकाश ने टैंट व्यापारी पवन, मेडिकल संचालक प्रकाश, प्रभू गुर्जर सहित तीन -चार अन्य के खिलाफ हत्या कर पंखे पर लटकाने की रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाने के सामने धरने पर बैठे परिजन
इस दौरान ग्रामीणों ने थाने के सामने धरना देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने तक अंतिम संस्कार नहीं करने चेतावनी दी। थानाधिकारी ने ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए है। इस मौके पर मोहर सिंह, मानसिंह, धर्म सिंह, शीशराम, विजय सिंह, चरणसिंह, महेंद्र, रामगोपाल, बाबूलाल, बुधराम, राजेश, रघुवीर सिंह, प्रकाश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
बता दें, माडूराम के बेटी व एक बेटा मोहित नेवी में कार्यरत है।