प्रभारी सचिव की सख्ती व कलेक्टर के निर्देश पर दिया 17 सीसीए आरोप पत्र
प्रभारी सचिव की सख्ती व कलेक्टर के निर्देश पर दिया 17 सीसीए आरोप पत्र

झुंझुनूं : जखोड़ा पीएचसी का अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ विभाग ने 17 सीसीए में आरोप पत्र जारी किया है। प्रभारी सचिव की सख्ती व कलेक्टर के निर्देशों के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए निदेशक को भी अभिशंषा की गई।
नर्सिंग ऑफिसर हरिसिंह के खिलाफ ड्यूटी के प्रति लापरवाही, बिना सूचना अनुपस्थित रहने की शिकायतें मिलने पर कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने चिड़ावा एसडीएम बृजेशकुमार से जांच करवाई। एसडीएम 27 अप्रैल सुबह 11:15 बजे जखोड़ा पीएचसी पहुंचे तब हरिसिंह अनुपस्थित थे, 24 से 27 अप्रैल तक उपस्थिति पंजिका में उनके हस्ताक्षर नहीं थे।
दो दिन बाद 29 अप्रैल सुबह 8:45 बजे चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. तेजपाल कटेवा ने निरीक्षण किया तब भी वे गैर हाजिर थे। इसी दिन दोपहर एक बजे दोबारा किए गए निरीक्षण के समय भी वे नहीं थे, जबकि उपस्थिति पंजिका में उनके हस्ताक्षर थे। 25 अप्रैल को किए निरीक्षण में भी वे गैर हाजिर थे। बीसीएमओ ने नर्सिंग ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस दिया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। बीसीएमओ ने 25 अप्रैल को पहला नोटिस दिया। 29 अप्रैल को भी उन्हें तीन दिन में लिखित स्पष्टीकरण देने का नोटिस दिया गया, लेकिन जवाब नहीं दिया।
^ एसडीएम के निरीक्षण करने पर चार दिन से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की बात सामने आई थी। यह राजकीय सेवा नियमों के विपरीत है। इसलिए 17 सीसीए आरोप पत्र दिया गया है। निदेशक से अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंषा की गई है।
-डॉ. राजकुमार डांगी, सीएमएचओ झुंझुनूं कलेक्टर ने एसडीएम से तैयार करवाया आरोप पत्र का ड्राफ्ट कलेक्टर ने चिड़ावा एसडीएम को राजस्थान असैनिक सेवाएं नियम 1958 के नियम 17 के तहत आरोप पत्र का ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने 30 अप्रैल को चार बिंदुओं का आरोप पत्र तैयार कर मेल नर्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अभिशंषा की। कलेक्टर ने सीएमएचओ को कार्रवाई करने को कहा। तब सीएमएचओ ने मेल नर्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभाग के निदेशक को अभिशंषा की।