राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में झुंझुनूं ने जीता ब्रॉन्ज
राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में झुंझुनूं ने जीता ब्रॉन्ज

झुंझुनूं : राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में झुंझुनूं बालक वर्ग की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. सुशील यादव ने बताया कि राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से भीलवाड़ा स्थित नगर परिषद के ग्राउंड पर 28 से 30 अप्रैल तक 74वीं राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें झुंझुनूं की टीम ने चित्तौड़गढ़ को 64-39 तथा क्वार्टर फाइनल में कोटा को 69-62 से हराया।
सेमीफाइनल में जयपुर को 50-67 से हार गई, लेकिन तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में भीलवाड़ा की टीम को 57-17 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। टीम में नीतेश गुर्जर, अर्पित, दिव्यांश, शुभम डूडी, नमन, रोहित, यशवीर, पंकज, अनुज नेहरा, शिवम, अभिनव शामिल थे। संघ के संरक्षक कमल बाक्याण ने बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर बालक वर्ग में नीतेश गुर्जर व अर्पित तथा बालिका वर्ग में प्रिया का राजस्थान टीम के प्रशिक्षण कैंप के लिए चयन हुआ है। टीम के मैनेजर तुषार व आंचल तथा प्रशिक्षक आनंद सिंह व लव जोशी थे। झुंझुनूं. बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम सदस्य।