[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लगी:माता-पिता व बेटा झुलसे, 5 भैंस जिंदा जली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लगी:माता-पिता व बेटा झुलसे, 5 भैंस जिंदा जली

झुंझुनूं में शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लगी:माता-पिता व बेटा झुलसे, 5 भैंस जिंदा जली

झुंझुनूं : झुंझुनूं के बुहाना में गुरुवार को छप्पर में आग लग गई, जिसमें मवेशी जिंदा जल गए। पशुओं को बचाने के फेर में माता-पिता और उनका बेटा भी गंभीर झुलस गया, जिनका उपचार जारी है।

घटना बुहाना थाना क्षेत्र के कुहाड़वास गांव में सुबह 9 बजे हुई। इस दौरान आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कच्चा घर होने के कारण आग तेजी से फैली और मवेशियों को चपेट में ले लिया।

आग से झुलसे दयानंद (60) पुत्र खेमराम, पत्नी निर्मला देवी (55) और उनका बेटे मंजीत (35) को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आग से झुलसे दयानंद के भतीजे विकास ने बताया- सुबह घर के पास बने छप्पर में भैंसों को बांधकर खेत में काम रहे थे। इस दौरान अचानक बिजली का तार टूट कर छप्पर पर गिरा, जिससे आग लग गई। आग की लपटे देख मैं और मेरे साथ काम कर रहे है अन्य लोग उसे बुझाने के लिए दौड़े।

इस बीच जब मौके पर पहुंचे तो चाचा-चाची और उनका बेटा छप्पर में बंधे पशुओं को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन फूस से बने होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली की छपरे में बंधे पशुओं को खोलने का मौका भी नहीं मिला। जब तक आग पर काबू पाते, तब तक छप्पर पूरी से जल चुका था। उसमें बंधी 5 भैंस जिंदा जल गई।

आग बुझाने के प्रयास में चाचा-चाची समेत उनका बेटा भी बुरी तरह झुलस गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Related Articles