[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मां से मिलने आए पूर्व सरपंच की हॉकी-स्टिक से हत्या:कार में आए नकाबपोश बदमाशों ने सिर पर किया वार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़भीलवाड़ाराजस्थानराज्य

मां से मिलने आए पूर्व सरपंच की हॉकी-स्टिक से हत्या:कार में आए नकाबपोश बदमाशों ने सिर पर किया वार

मां से मिलने आए पूर्व सरपंच की हॉकी-स्टिक से हत्या:कार में आए नकाबपोश बदमाशों ने सिर पर किया वार

आसींद (भीलवाड़ा) : भाई के घर मां से मिलने आए पूर्व सरपंच पर बदमाशों ने हॉकी स्टिक से हमला कर दिया। पूर्व सरपंच को घायल अवस्था में अजमेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला भीलवाड़ा के आसींद के बदनौर थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घटना हुई।

पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा के सिर पर हॉकी स्टिक से वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा के सिर पर हॉकी स्टिक से वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई।

भाई के बेटे को तलाश रहे थे बदमाश
बदनौर थानाधिकारी राजदीपेंद्र ने बताया- भोजपुरा गांव के रहने वाले पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा(45) बदनौर के ब्यावर रोड स्थित अपने भाई दिनेश के घर मां से मिलने दोपहर करीब 3 बजे पहुंचे थे। घर दुकान के ऊपर बना है। जब वे घर में मां से मिलकर नीचे आए तो भाई के साथ दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान तकरीबन साढ़े तीन बजे बाद एक ब्रिजा गाड़ी आई। उसमें से तीन युवक उतरे, जिनमें से एक बदमाश ने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था और उसके हाथ में हॉकी स्टिक थी।

दुकान में जगदीश, दिनेश और उसका बेटा था। गाड़ी में से उतरे बदमाशों ने दिनेश के बेटे को दुकान से बाहर बुलाया। इस दौरान जगदीश बाहर आया और मामला पूछा। कुछ देर समझाइश भी की। इसी बीच नकाबापोश युवक ने हॉकी स्टिक से जगदीश के सिर पर वार कर दिया, जिससे जगदीश वहीं गिर गया। बीच-बचाव करने आए पास के दुकानदार जगदीश चंद्र पर भी इन बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे उसके भी हाथ में चोट आई।

घटना के बाद बुधवार दोपहर को विधायक के साथ ग्रामीण थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की।
घटना के बाद बुधवार दोपहर को विधायक के साथ ग्रामीण थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की।

फावड़े से हमलावरों को भगाया
इस बीच दिनेश का बेटा हार्डवेयर दुकान से एक फावड़ा लेकर आया और हमलावरों को भगाने लगा। लोगों के भीड़ बढ़ती देख तीनों बदमाश गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पूर्व सरपंच जगदीश को बाइक से बदनौर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे ब्यावर रेफर कर दिया। ब्यावर के डॉक्टरों ने उसे अजमेर रेफर कर दिया। अजमेर में शाम के समय इलाज के दौरान जगदीश की मौत हो गई।

घटना की सूचना के बाद बदनौर थानाधिकारी राजदीपेंद्र अजमेर पहुंचे। परिजनों से रिपोर्ट ली और पोस्टमॉर्टम करवाया। उन्होंने बताया कि भोजपुरा गांव में पूर्व सरपंच ने अपने घर के बाहर बजरी रखी हुई है। गांव का ही एक युवक एक कट्टा भरकर बजरी ले जा रहा था, जिसे जगदीश मेवाड़ा ने पकड़ लिया और उसे खरी-खोटी सुनाई। इस घटना को भी मामले से जोड़कर जांच की जा रही है।

संदिग्धों को डिटेन किया है- डीएसपी
डीसएपी सज्जन सिंह ने बताया- भोजपुरा के पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमले की जानकारी मिली है। हमले में पूर्व सरपंच की मौत हो गई है। तीन लोगों ने हमला किया था। मामले में संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि हमला करने वाले युवक ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। वीडियो के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। जहां घटना हुई, वहां थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल किराए का घर लेकर रह रहा था। घटना के तुरंत बाद वो वहां पहुंचा और झगड़े को बंद कराया।

विधायक ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
इधर, मामले में बुधवार दोपहर 12 बजे भोजपुरा के ग्रामीण के साथ विधायक जब्बर सिंह सांखला बदनौर थाने पहुंचे। यहां पर मसूदा डीएसपी सज्जन सिंह से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया- बदनौर में दर्दनाक घटना हुई है। भोजपुरा सरपंच के साथ कुछ बदमाशों ने प्लान के साथ हथियार लेकर आए और उनकी हत्या की। बदनौर में पहली बार ऐसी घटना हुई है। डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, ग्रामीणों ने थानाधिकारी से अवैध शराब की दुकानों को बंद करवाने की भी मांग की।

Related Articles