121 दिनों से जारी है लालचौक धरना : 1 मई मजदूर दिवस के रुप में मनाया, नहर आन्दोलन को तेज करेंगे किसान
121 दिनों से जारी है लालचौक धरना : 1 मई मजदूर दिवस के रुप में मनाया, नहर आन्दोलन को तेज करेंगे किसान

चिडावा : चिडावा सिंघाना सडक मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना कामरेड रामनिवास शर्मा अरडावता की अध्यक्षता में आज 121 वें दिन भी जारी रहा। आज यहाँ धरना स्थल पर मजदूर दिवस के साथ साथ सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिन भी मनाया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए सी पी आइ एम के जिला सचिव सुमेर सिंह बुडानियां व किसान सभा के जिला महासचिव मदनसिंह यादव ने कहा कि किसान व मजदूर ही एक वर्ग है। जिसकी बदौलत देश में अन्न के भण्डार भरे रहते हैं उनको ही वंचित करने वाली सरकार काले कानुन लेकर आई और लागू किया जिसके विरोध में किसान तबका दिल्ली के बार्डर पर तेरह महीने पडा रहना पडा। और यहाँ लालचौक पर किसान सभा के नेतृत्व में किसानों का धरना दो जनवरी से आजतक लगातार चार महीने से चला आ रहा है सरकार सुनवाई नहीं करेगी तब तक चलता रहेगा। दृढ संकल्प कर लिया यहाँ के किसानों ने कि जबतक नहर का काम धरातल पर सरकार करवाती नजर नहीं आऐगी आन्दोलन बन्द नहीं करेंगे। आह्वान है यहाँ की जनता, किसान व आमजन से कि नहर के पानी के लिए एकजुट, एक साथ, उठो जागो और लक्ष्य नहीं मिले तबतक रुकना नहीं है। नहर लेंगे, हटेंगे नहीं।
धरने पर आज किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, गोविन्द सिंह बारहठ सतपाल चाहर, जगराम योगी, महेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, राजवीर, करण, सौरभ, जयन्त, जयसिंह, मनोज, महेन्द्र, महेश, शिव कुमार हीरवा, सन्दीप, भानाराम जांगिड, राकेश गाडाखेडा, सुरेन्द्र कुमार, सुमेर पहलवान हीरवा, सबीर खान, धीर सिंह, लोकेश, कैप्टन धर्म चन्द, बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।