पुलिसकर्मियों ने कोचिंग के एमडी को पीटा, VIDEO:आईफोन भी चुराने का आरोप, पिता को जेल में डालने की दी धमकी
पुलिसकर्मियों ने कोचिंग के एमडी को पीटा, VIDEO:आईफोन भी चुराने का आरोप, पिता को जेल में डालने की दी धमकी

सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में पुलिसकर्मियों द्वारा एक कोचिंग के एमडी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पूरी घटना कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

पीड़ित फकीरपुरा निवासी धर्मेंद्र का आरोप है कि वह नवलगढ़ रोड पर स्थित महेंद्राज कोचिंग का मैनेजिंग डायरेक्टर है। 29 अप्रैल की रात करीब 11:40 पर वह अपनी कोचिंग में सो रहा था। इसी दौरान वहां उद्योग नगर पुलिस थाने के 2 पुलिसकर्मी और 2 होमगार्ड के जवान आए। जिन्होंने पहले तो कोचिंग का गेट खटखटाया। जब धर्मेंद्र गेट खोलने गया तो वह चारों अंदर आए।
बाल पकड़कर कपड़े फाड़े
इसके बाद कॉन्स्टेबल बनवारी लाल ने धर्मेंद्र के बाल पकड़कर कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ गाली-गलौज की। हेड कॉन्स्टेबल नरेश मीणा ने डंडे से धर्मेंद्र के साथ मारपीट की। इसके चलते उसके हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई और मारपीट के कारण सूजन भी आई। धर्मेंद्र का आरोप है कि कोचिंग सेंटर से मेरा एक एप्पल आईफोन प्रो—11 भी चुराकर ले गए। जबकि दूसरे मोबाइल को कॉन्स्टेबल बनवारी लाल ने जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। और इसके बाद धर्मेंद्र को बिना किसी कारण के ही उद्योग नगर थाने ले जाकर लॉकअप में बंद कर दिया।
थाने में पहुंचे पिता को सिपाही ने धमकाया
जब रात 1:30 बजे धर्मेंद्र के पिता महिपाल उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए तो वहां सिपाही नरेश मीणा ने उन्हें धमकाया कि तुम्हें भी अंदर कर दूंगा। तुम्हारे ऊपर एससी—एसटी का केस लगा दूंगा। धर्मेंद्र के पिता का कहना है कि रात को कोचिंग में रहने वाले युवक नेमीचंद ने उन्हें सूचना दी कि धर्मेंद्र को पुलिस मारपीट करके लेकर गई है। जिसके बाद वह पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्हें धमकी दी गई।
एसपी बोले- शिकायत आई तो होगी कार्रवाई
मामले में सीकर एसपी भुवनभूषण यादव का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। यदि कोई शिकायत देता है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।