[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Weather Report : राजस्थान में 8 व 9 को बारिश संभव, बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें पूरी खबर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

Weather Report : राजस्थान में 8 व 9 को बारिश संभव, बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान में नवंबर के दूसरे सप्ताह में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा और कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है।

Weather Report : राजस्थान में नवंबर के दूसरे सप्ताह में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा और कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। अभी प्रदेश के कई इलाकों में सवेरे कोहरा और स्माॅग छाया रहने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। लेकिन बारिश के दौरान प्रदूषण कम होगा और हवा साफ होने से लोग राहत की सांस ले सकेंगे।

तेजी से गिरेगा रात का तापमान

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 8 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। इसके चलते 8 व 9 नवंबर को राजस्थान में कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आएगा और रात के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है।

नवंबर में तेज सर्दी नहीं पढ़ेगी
मौसम विभाग की माने तो नवंबर के दौरान राजस्थान में तेज सर्दी नहीं पड़ सकेगी। दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की सर्दी का जोर रहेगा। एनसीआर की बिगड़ी हवा के चलते राजस्थान के कुछ इलाकों में प्रदूषण की अधिकता रहेगा। नवंबर में प्रदूषण की अधिकता रहने से कुछ जिलों में एक्यूआइ ज्यादा रहने से परेशानी आएगी।

फसलों पर नजर आया नूर
नवम्बर माह की शुरूआत से नमी बढ़ने के कारण रबी की अगेती फसलों का अंकुरण अच्छा है। रबी की फसलों का उत्पादन बढऩे से किसानों के चेहरे खिल उठे। फिलहाल उत्तर से रही सर्द हवा से रात का तापमान कम है। पश्चिम विक्षोभ का असर आगे होने वाले दिनों में होगा। मौसम का मिजाज बदलते ही रातें भी लंबी हो गई हैं। सूरज शाम को जल्द ढलने लगा है।

शेखवाटी में सर्द होने लगी रात
शेखावाटी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। बादलों के कारण भले ही तापमान में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन हवा में नमी ज्यादा होने के कारण सुबह तेज सर्दी रही। कई जगह कोहरा छाने से दृश्यता में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सर्दी तेज होगी।

देश में मौसम का हाल

स्काई मेट वेदर की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है। उधर, तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है। साथ ही सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *