118 वें दिन भी जारी रहा : भारी किल्लत पानी की और क्या कहें नहीं मिली नहर तो आर-पार की लड़ाई है
118 वें दिन भी जारी रहा : भारी किल्लत पानी की और क्या कहें नहीं मिली नहर तो आर-पार की लड़ाई है

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज 118 वें दिन भी जारी रहा। धरने में आजतक बणजारा, लुहार, सांसी, कबीसर और यहाँ तक कि कंजर भी शामिल हुए हैं पुछे जाने पर क्यों तो कहा कि घर नहीं घुमक्कड़ हैं हम झेल लेंगे पर पानी ना रहा तो कहाँ जाऐंगे। उनका कहना है कि शेखावाटी क्षेत्र ही एक ऐसा इलाका है जहाँ हमें आश्रय मिलता है। बाकी देश के किसी भी कौने में ऐसा नहीं है। शेखावाटी आप, हम व सभी की मातृभूमि है। यदि सरकार पानी नहीं देगी तो मरेंगे मारेंगे आर पार लडेंगे पिछे नहीं हटेंगे। धरने पर सम्बोधित करते हुए पूर्व सरपंच पूर्णाराम शर्मा ने कहा कि ये हमारी आर पार की लड़ाई है सरकार से उसके सिस्टम से पानी दे सरकार नहीं तो शेखावाटी क्षेत्र का लाल ईंट से ईंट बजा देगा। जबतक सरकार नहीं मानी नहीं रुकेंगे, अंतिम सांस तक झुकाऐंगे सरकार को। नारा यही रहेगा “जीते तो पानी मिलेगा, हारे तो शहादत” पर नहर लेंगे।
धरने पर आज किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, शेखावाटी नहर संघर्ष आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, राजवीर, मनोहरलाल माली, बनवारीलाल चाहर, मूलचन्द गुर्जर, धूडाराम गुर्जर, मुकेश जांगिड, बेनीप्रसाद देसुसर, सौरभ जांगिड, नितेश, फौगाट, विनोद, बबलू बणजारा बल्लूदेवी बणजारा, पूजा बणजारा, बबली बणजारा, सन्तरा बणजारा, चिडियां बणजारा, बिहारीलाल, सौरभ, करण, जयसिंह, महेश, राजेश, सिणगारी बणजारा आदि उपस्थित हुआ।