[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेता होने से पहले मैं एक शिक्षक हूं:CLC के डायरेक्टर बोले- JEE मेन्स में 20 स्टूडेंट्स ने 99 से अधिक अंक हासिल किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नेता होने से पहले मैं एक शिक्षक हूं:CLC के डायरेक्टर बोले- JEE मेन्स में 20 स्टूडेंट्स ने 99 से अधिक अंक हासिल किए

नेता होने से पहले मैं एक शिक्षक हूं:CLC के डायरेक्टर बोले- JEE मेन्स में 20 स्टूडेंट्स ने 99 से अधिक अंक हासिल किए

सीकर : सीकर सीएलसी के डायरेक्टर श्रवण चौधरी ने कहा कि मेरे साथ रात को एक सकारात्मक घटना घटित होती है जिसके बाद में राजनीति में चला जाता हूं। मैं राजनीति में भी हूं तो मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा है। मैं फतेहपुर में रहूं या कहीं भी लेकिन मैं हमेशा शिक्षा की बात ही करता हूं। मैं राजनेता होने से पहले एक शिक्षक हूं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएलसी के टीचर्स।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएलसी के टीचर्स।

श्रवण चौधरी ने यह बात सीकर के सीएलसी परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। चौधरी ने कहा कि सीएलसी संस्थान इस बार प्रगति के हर क्षेत्र में चार गुणा आगे रहा है। अभी हाल ही में जारी हुए जेईई मेन्स के परिणाम में सीएलसी के आठ स्टूडेंट्स ने 99.5 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त करते हुए सफलता हासिल की है। चौधरी ने बताया कि घनेंद्र ने 99.87, मुकुल यादव 99.84 प्रशांत मीणा 99.65, मनीष चौधरी 99.58, अशोक स्वामी ने 99.56, धीरज कुमार 99.54, युवराज सिंह ने 99.53 और दिया सिंवर ने 99.52 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं।

JEE में अच्छा स्कोर करने वाले बच्चे।
JEE में अच्छा स्कोर करने वाले बच्चे।

सीएलसी के 20 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा तथा 64 स्टूडेंट्स ने 98 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। क्लास रूम के हर दूसरे स्टूडेंट ने JEE एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है जो सीएलसी विंग की श्रेष्ठता साबित करता है। चौधरी ने कहा कि आंकड़े बयां करते हैं कि पिछले सत्र की तुलना में इस बार चार गुणा अधिक पर्सेंटाइल है और परिणाम भी चार गुणा अधिक हुआ है।

Related Articles