सूरजगढ़ : सूरजगढ़ ब्लॉक के काजड़ा ग्राम पंचायत में गांव वालों के साथ जीवन स्तर में एक सकारात्मक बदलाव लाने और सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए काजड़ा पंचायत भवन में पीरामल फाउंडेशन के गांधी फ़ेलो नाहीद एवं नंदिता द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और इसके साथ लोगों को भावनात्मक स्वच्छता (ईमोशनल हाईजीन) के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में लोगों को बताया गया कि कैसे वे अपने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ भावनात्मक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे सकते हैं। भावनात्मक स्वच्छता उन अभ्यासों और आदतों को सूचित करती है जो मानसिक और भावनात्मक कल्याण को बनाए रखने और सुधारने में मदद करती हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सहयोग से लोगों को मलेरिया से बचाओ और इलाज के बारे में भी बात की। इस कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में सरपंच मंजु तंवर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मी, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रियता से भाग लिया और जानकारी को गांव के लोगों के साथ साजा करने हेतु अपनी भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।