पड़ोस के घर से बाइक,मोबाइल चुराए:बेचने की फिराक में था लेकिन हाईवे पर पकड़ा गया, 2 बाइक बरामद
पड़ोस के घर से बाइक,मोबाइल चुराए:बेचने की फिराक में था लेकिन हाईवे पर पकड़ा गया, 2 बाइक बरामद

सीकर : सीकर की गोकुलपुरा पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घर से बाइक और मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
दरअसल 4 अप्रैल को राकेश मूंड निवासी बराल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह 3 अप्रैल को गेहूं की फसल को थ्रेसर से कटवा रहे थे। जब वापस घर पर आकर देखा तो अंदर मोटरसाइकिल नहीं मिली। इसके साथ ही घर से दो मोबाइल भी गायब मिले।
राकेश ने अपने पड़ोस में ही रहने वाले विनोद मूंड पर शक जताया। जो आदतन अपराधी है। घटना के बाद राकेश ने विनोद की काफी तलाश की लेकिन उसका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने विनोद को संदिग्ध मानते हुए मामले में तलाश शुरू की।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चुराई हुई बाइक को बेचने के लिए सीकर आ रहा है। ऐसे में गोकुलपुरा पुलिस थानाधिकारी दिलीप सिंह सहित टीम ने आरोपी को नेशनल हाईवे संख्या 52 पर कहारों की ढाणी, बाजौर के पास चुराई हुई बाइक के साथ पकड़ लिया।
आरोपी विनोद मूंड (31) पुत्र हरदेवाराम निवासी बराल निवासी सदाराम की ढाणी को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 8 अप्रैल को उसने जयपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग से भी एक बाइक चुराई थी। आरोपी की निशानदेही पर उस बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल गोकुलपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।