सीकर में 2 युवकों को वाहनों ने कुचला:NH-52 पर बावड़ी के नजदीक हुए हादसे, पुलिस ने परिजनों को सूचना दी

सीकर : सीकर जिले में 25 अप्रैल की रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार एक युवक को गाड़ी ने टक्कर मार दी तो वहीं दूसरे हादसे में पैदल सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया। दोनों हादसे NH-52 पर लाखनी मोड़ के नजदीक बावड़ी में हुए हैं।

रींगस थाना के हेड कॉन्स्टेबल राहुल चौधरी ने बताया कि दोनों ही हादसे बावड़ी NH-52 पर देर रात 10 बजे के करीब हुए हैं। बाइक सवार युवक राजेन्द्र मीणा निवासी गोविंदगढ़ मलिकपुर, बावड़ी से अपने घर जा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी सवार मौके से गाड़ी लेकर भाग गया।

दूसरा हादसा 200 मीटर दूरी पर हुआ। पैदल सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज स्पीड की गाड़ी ने कुचल दिया। मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी कानपुर, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव रींगस मॉर्च्युरी में रखवाए हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।