नवलगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालकों का प्रदर्शन:मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, सीआई को दिया ज्ञापन
नवलगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालकों का प्रदर्शन:मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, सीआई को दिया ज्ञापन

नवलगढ़ : नवलगढ़ में गुरुवार की रात को मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट के मामले में मेडिकल स्टोर संचालकों ने प्रदर्शन किया। सभी ने मिलकर सीआई को ज्ञापन दिया और घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
सीआई अशोक चौधरी ने बताया कि लक्ष्मी मेडिकल स्टोर संचालक राजेश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की रात 9.30 बजे के करीब राजेश और उसका लड़का दुकान पर थे। उनकी सामलाती सीढ़ियां है, जिसको लेकर मुकदमे चल रहे है। इस रंजिश को लेकर प्रदीप कुमार शर्मा, संदीप कुमार शर्मा, दीपक कुमार शर्मा ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के हाथों में लोहे का चिमटा, सरिया व लोहे का पंच था।
इस दौरान राजेश का बेटा अमृत छुड़ाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। चिल्लाने पर रास्ते में जाते हुए सूर्यप्रकाश शर्मा, ललित शर्मा, मनोज शर्मा व रविकांत व अन्य लोगों ने छुड़वाया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके लड़के के गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए और दुकान में भी तोड़फोड़ की।
घटना को लेकर मेडिकल स्टोर यूनियन के अध्यक्ष संजय कड़वाल के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया है। जिस पर सीआई अशोक चौधरी ने निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अमित सैनी, अनूप कुमार सैनी, शेखर शर्मा आदि मौजूद थे।