चिड़ावा में मतदान के प्रति उत्साह:युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग पहुंच रहे पोलिंग बूथ
चिड़ावा में मतदान के प्रति उत्साह:युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग पहुंच रहे पोलिंग बूथ

चिड़ावा : चिड़ावा में लोकसभा चुनाव के तहत शहर में विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए आ रहे हैं। खास बात ये है कि दिव्यांग और बुजुर्गों के साथ ही युवा और महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। राजकला में एक सुखद नजारा देखने को मिला। यहां एक बुजुर्ग दंपति अपने पूरे परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे। पोतियां दादा दादी को सहारा देकर मतदान केंद्र पर लेकर गई और मतदान करवाकर वापस लेकर आई। वहीं मतदान केंद्र पर बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है।

चुनाव निर्वाचन अधिकारी और एडीएम बृजेश गुप्ता, डीएसपी विकास ढिंढवाल ने शहर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकला स्कूल के मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं को जांचा। इस दौरान महिला और बुजुर्ग मतदाताओं से उन्होंने बात की और बुजुर्ग मतदाताओं को पहले वरीयता से मतदान करवाने के निर्देश मतदान कर्मियों को दिए।

एसडीएम और डीएसपी ने पिंक बूथ का भी निरीक्षण किया। यहां बूथ महिला शक्ति केंद्र के रूप में संचालित किया जा रहा हैं। यहां सभी महिला कर्मियों का अधिकारियों ने हौसला बढ़ाया। उन्होंने यहां पर लंबी लाइन होने पर मतदाताओं को छाया में बैठने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
एसडीएम ने सभी मतदाताओं से वोटर पर्ची के साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा वैध 12 पहचान आई में से कोई भी एक आईडी साथ लाने की अपील की है ताकि किसी प्रकार की परेशानी मतदान केंद्र पर ना हो।