पिलानी में 9 गांवों ने किया मतदान का बहिष्कार:43.54% मतदान, शहरी क्षेत्रों में केंद्रों पर शाम को भी लगी रही कतारें
झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए पिलानी में मतदान:शाम 5 बजे तक 43.54% मतदान, 9 गांवों ने किया मतदान का बहिष्कार

पिलानी : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र की पिलानी विधानसभा में शाम पांच बजे तक 43.54 प्रतिशत मतदान हुआ हे। इससे पहले यहां दोपहर 3 बजे तक 34.35 प्रतिशत और दोपहर 1 बजे तक 28.02% मतदान हो चुका है। सवेरे से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। कई बूथ ऐसे थे, जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या नजर आई।
सवेरे कतारें लंबी होने के कारण मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। खासतौर पर नए वोटर्स में जोरदार उत्साह देखा गया। हालाकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप बढ़ी तो मतदान में जरुर थोड़ी सी कमी आई। सवेरे 11 बजे तक यहां 19.35 फीसदी मतदान हुआ।
इस तरह हुई वोटिंग
- शाम पांच बजे तक – 43.54 प्रतिशत
- दोपहर 3 बजे तक – 34.35 प्रतिशत
- दोपहर 1 बजे तक – 28.02 प्रतिशत
- सवेरे 11 बजे तक – 19.35 प्रतिशत
9 गांवों में के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। पोलिंग बूथ हमीनपुर, बनगोठड़ी कला, ढक्करवालां में वोट पोल नहीं हुआ है। वहीं धींधवा बिचला के मतदान बूथ पद एक वोट पोल हुआ है।



मतदान का बहिष्कार, धींधवा बिचला बूथ पर एक वोट डला
पिलानी विधानसभा क्षेत्र के धींधवा बिचला के मतदान बूथ पर केवल एक वोट पोल हुआ है। गांव के जगराम भास्कर ने यह वोट डाला है। प्रशासन को सूचना मिली थी कि धींधवा बिचला के मतदान बूथ पर लोगों को जबरन वोट डालने से रोका जा रहा है, लेकिन मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसा कोई मामला देखने में नहीं आया। गांव के लोगों ने स्वेच्छा से नहर के मुद्दे पर मतदान का बहिष्कार किया है।


पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसरा
नहर के मुद्दे पर मतदान बहिष्कार की घोषणा करने वाले कई गांवों में आज पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसरा है। हमीनपुर गाडोली, बनगोठड़ी, ढक्करवालां, धींधवा बिचला में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा है। हमीनपुर में मतदान बूथ के बाहर यमुना जल संघर्ष समिति के एडवोकेट नरेश कुमार, एडवोकेट राजकुमार, भानीराम, प्रताप सिंह, नवीन शास्त्री, राजेश, पवन शर्मा, अनूप, प्रमोद, संजय, उमराव, सुरेंद्र, जागेश्वर, सुखीराम, कमल, कुलदीप, संदीप, राजू, प्रकाश, जय लाल, सुरेश शर्मा, धनपत सिंह, स्योलाल मेघवाल, उमेश सेन, धर्मवीर, कर्णवीर शर्मा, लक्ष्मण सिंह, गुणपाल, हनुमान सिंह, धर्मेंद्र मेघवाल, रामनिवास दर्जी, बलबीर पूनिया, चंद्रभान, जयपाल आदि मौजूद हैं।




मतदान को लेकर नए वोटर्स में खास उत्साह है। नए मतदाताओं का कहना है कि वे अपना वोट जरुर डालेंगे। झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पिलानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 248226 मतदाता हैं, जिनमें 129209 पुरुष और 119017 महिला वोटर हैं।