झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए नवलगढ़ में वोटिंग:अब तक 34.09% हुआ मतदान, बारात रवाना होने से पहले दूल्हा पहुंचा मतदान करने
झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए नवलगढ़ में वोटिंग:अब तक 34.09% हुआ मतदान, बारात रवाना होने से पहले दूल्हा पहुंचा मतदान करने

नवलगढ़ : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र की नवलगढ़ विधानसभा में शाम 5 बजे तक 42.45% मतदान हुआ। इससे पहले यहां दोपहर तीन बजे तक 34.09 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
सवेरे से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। कई बूथ ऐसे थे, जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या नजर आई। सवेरे कतारें लंबी होने के कारण मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। खासतौर पर नए वोटर्स में जोरदार उत्साह देखा गया। हालाकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप बढ़ी तो मतदान में जरुर थोड़ी सी कमी आई।
इस तरह हुई वोटिंग
- शाम 5 बजे तक – 42.45 प्रतिशत
- दोपहर 3 बजे-34.09 प्रतिशत
- दोपहर एक बजे-27.25 प्रतिशत
- सुबह 11 बजे- 17.57 प्रतिशत
गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर छाया पानी के इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं। चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही प्रशासन तैयारियों में जुटा था। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया गया।









मतदान को लेकर नए वोटर्स में खास उत्साह है। नए मतदाताओं का कहना है कि वे अपना वोट जरुर डालेंगे। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 279465 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष 145903 और महिलाएं 133562 हैं।