[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टीबाला बालाजी महाराज के मेले का हुआ आयोजन:हरियाणा के पहलवान संजय जैलाफ ने जीती 51 हजार रुपए की कुश्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टीबाला बालाजी महाराज के मेले का हुआ आयोजन:हरियाणा के पहलवान संजय जैलाफ ने जीती 51 हजार रुपए की कुश्ती

टीबाला बालाजी महाराज के मेले का हुआ आयोजन:हरियाणा के पहलवान संजय जैलाफ ने जीती 51 हजार रुपए की कुश्ती

खेतड़ी : खेतड़ी के टीबा बसई गांव में शुक्रवार को टीबाला बालाजी महाराज के मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

कमेटी के मायाराम अवाना ने बताया कि मेले की फाइनल कुश्ती हरियाणा के संजय व चिराग पहलवान लुणीयासर के बीच हुई। जिसमें हरियाणा के पहलवान संजय ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 51 हजार रुपए की कुश्ती अपने नाम कर ली। इस दौरान मेले में कुश्ती दंगल विजेता पहलवानों को नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है।

खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए। इस दौरान युवाओं को नशे जैसी बुराइयों को त्याग कर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, खेतडी प्रधान मनीषा गुर्जर, टीबा सरपंच कन्हैयालाल अवाना, नारायण सिंह अवाना, पहलवान छोटेलाल जमालपुर, एनआईएस कोच महेन्द्र पहलवान टीबा, पुष्कर पहलवान, जयसिंह ठेकेदार, अनुप अवाना, पम्पी अवाना, विनोद, राजेश कुमार, संजय कुमार, संदीप कुमार, अक्षय, प्रदीप, अमन पहलवान, नरेश अवाना, हंसराज अवाना, राकेश कालिया, अजीत अवाना, रूपचंद सिराधना, विक्रम जागल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles