[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्टेयरिंग लॉक होने से बस पेड़ से टकराई, गनीमत रही-सभी 40 सवारियां सकुशल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्टेयरिंग लॉक होने से बस पेड़ से टकराई, गनीमत रही-सभी 40 सवारियां सकुशल

स्टेयरिंग लॉक होने से बस पेड़ से टकराई, गनीमत रही-सभी 40 सवारियां सकुशल

चूरू : जयपुर रोड पर चूरू से तीन किमी दूर गुरुवार सुबह भादरा-जयपुर के बीच चलने वाली चूरू डिपो की रोडवेज बस स्टेयरिंग लॉक होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस सड़क से 50 मीटर दूर कच्चे में चलकर पेड़ से टकराकर रूक गई, जिससे बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गए। बस में करीब 40 सवारियां थी। हादसे में बस का आगे का कांच टूट जाने से ड्राइवर सहित एक-दो यात्रियों को मामूली चोट आई। गनीमत रही कि अन्य सभी सकुशल हैं। बाद में बस में बैठी सवारियों को उतारकर दूसरी बस से रवाना किया।

ड्राइवर ने बताया कि चूरू डिपो की बस 4 माह से भादरा जयपुर रूट पर चलाई जा रही थी। गुरुवार सुबह 7.30 बजे चूरू से रवाना हुई तथा करीब 7.50 बजे श्रीराम कुंड के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय स्टेयरिंग लॉक होने के कारण दायी ओर पेड़ों से टकराकर बस रुकी।

बस में सवार यात्री श्रवण महर्षि ने बताया कि एकाएक स्टेयरिंग लॉक होने से अनियंत्रित होकर कच्चे में उतरकर पेड़ से टकराकर रूक गई। वे आगे बैठे थे। आगे का कांच टूटने से कुछ टुकड़े उन्हें एवं ड्राइवर को भी लगे। चूरू डिपो के मुख्य प्रबंधक सुदीप शर्मा ने बताया कि डिपो की अनुबंधित बस का स्टेयरिंग लॉक होने से अनियंत्रित होकर कच्चे में चली गई। यात्रियों को कोई चोटें नहीं आई। हालांकि बस का नुकसान हुआ।

Related Articles