बूथों पर पोलिंग पार्टियां ने संभाला मोर्चा, लेकिन लादीकाबास के 7 गांव, 18 ढाणियों के 4000 मतदाता नहीं डालेंगे वोट

नीमकाथाना : श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लादी का बास के चारों बूथों पर गुरुवार शाम पोलिंग पार्टियां ने कमान संभाल ली। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में मतदान की सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली, मगर वोट एक भी नहीं पड़ेगा। ग्रामीण लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। क्योंकि उन्हें पाटन पंचायत समिति से हटाकर अजीतगढ़ पंचायत समिति में जोड़ दिया गया। उसके बाद से ही ग्रामीण हर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।
ग्रामीण अब तक पंचायतीराज, विधायक, सांसद के चुनाव, उपचुनाव व चुनाव मिलाकर इस बार सांसद चुनाव तक 12वीं बार मतदान का बहिष्कार करने वाले हैं। लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार नहीं करने के लिए कलेक्टर, एसपी लादी का बास के ग्रामीणों को समझा चुके मगर लोग नहीं माने हैं। शरद मेहरा पहले कलेक्टर हैं जो गांववालों को घरों में जाकर समझाने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीण मांग पर अड़े हैं। 2017 से लादी का बास पंचायत के एक पोलिंग बूथ के बीएलओ बजरंगलाल योगी बताते हैं कि अगस्त 2023 में पंचायत उपचुनाव के दौरान कहीं से ये चर्चा चल पड़ी कि गांव का एक युवक चुनाव लड़ने के लिए फॉर्म भरने वाला है, तब माहौल तनावपूर्ण हो गया था।