4.17 लाख की 834 ग्राम अफीम जब्त:एक युवक गिरफ्तार, जोधपुर से लाकर झुंझुनूं में बेच रहा था
4.17 लाख की 834 ग्राम अफीम जब्त:एक युवक गिरफ्तार, जोधपुर से लाकर झुंझुनूं में बेच रहा था

झुंझुनूं : पुलिस ने जोधपुर से अफीम लाकर झुंझुनूं में सप्लाई कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 834 ग्राम अफीम जब्त की गई है। पकड़ी गई अफीम की कीमत 4.17 लाख रुपए है।
एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि डीएसटी प्रभारी शेरसिंह को मुखबिर से इतला मिली कि झुंझुनूं शहर में रोड नंबर तीन पर बड़ौदा बैंक के सामने धन लक्ष्मी स्टील रैलिंग एंड फर्नीचर पर एक युवक अफीम लेकर आया है। सूचना पर डीएसटी व कोतवाली पुलिस ने दबिश दी।
वहां दुकान संचालक पोलाणियों की ढाणी तन चौरा सांचोर निवासी ओमप्रकाश (33) पुत्र राणाराम विश्नोई के पास थैली में 834 ग्राम अफीम मिली।
पुलिस ने अफीम जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया ओमप्रकाश ने बताया कि वह जोधपुर से अफीम लाकर यहां बेचता है। पकड़ी गई अफीम की बाजार में कीमत 4 लाख 17 हजार रुपए है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सांचोर निवासी ओमप्रकाश ने झुंझुनूं में स्टील रैलिंग व फर्नीचर की दुकान कर रखी है। इसकी आड़ में वह लंबे समय से अफीम की तस्करी कर रहा था। पुलिस उसके नेटवर्क को खंगाल रही है। टीम में डीएसटी प्रभारी शेरसिंह, कांस्टेबल अंकित, अमित कुमार, सुनिल कुमार, चालक सतीश, कोतवाली थाने के एसआई सुरेश कुमार रोलन, एएसआई प्रदीप शर्मा, कांस्टेबल रमेश, भारत थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।