खेतड़ी में कार और बाइक की भिड़ंत, एक घायल:गंभीर हालत में नीमकाथाना किया रेफर, काम से जा रहा था कोलिहान नगर
खेतड़ी में कार और बाइक की भिड़ंत, एक घायल:गंभीर हालत में नीमकाथाना किया रेफर, काम से जा रहा था कोलिहान नगर

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के राजोता के पास बुधवार सुबह 7 बजे कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक सवार घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे नीमकाथाना रेफर किया गया है। ईएमटी सलमान खान ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली कि राजोता की निजी कालेज के सामने एक बाइक व गाड़ी की भिड़ंत होने पर हादसा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसको 108 एंबुलेंस में खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया।

बाइक सवार नालपुर निवासी मंदरूप सिंह (40) पुत्र बेगराज बाइक पर सवार होकर अपने गांव से किसी काम को लेकर कोलिहान नगर जा रहा था। जब राजोता के पास पहुंचा तो अचानक सामने से आई कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसा होने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा हादसे में घायल मंदरूप सिंह को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मंदरूप सिंह का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर नीमकाथाना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
एसआई बनवारीलाल यादव ने बताया कि हादसे में घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार की टक्कर लगने से हादसा हुआ है। कार ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।