जयपुर : राष्ट्रीय स्तर के पेजेंट वोग स्टार इंडिया के दूसरे सत्र में देश के अलग अलग क्षेत्रों से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अपने टैलेंट के दम पर जजेज से खूब प्रशंसा प्राप्त की। यह पेजेंट जयपुर के ली मेरीडियन में आयोजित किया गया। फिनाले क्रॉनिंग में फैशन इंडस्ट्री के नामचीन लोग, एंटरप्रेन्योर, सोशलिट्स सहित अन्य लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
पेजेंट की संस्थापक कीर्ति चौधरी ने बताया कि वोगस्टार एक वुमन ओरिएंटेड फ्रेटरनिटी है, जो महिलाओं को अपनी विशिष्ट पहचान व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए समर्पित है।
इस बार पेजेंट को तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया। यह मिस, मिसेज और तीसरी कैटेगिरी 45 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं के लिए आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन हमारे राष्ट्रीय स्तर के ब्यूटी पेजेंट के माध्यम से वुमनहुड का सेलिब्रेशन और महिलाओं काे एम्पावरमेंट करना है। फैशन इंडस्ट्री के कुछ वरिष्ठ लोग प्रतियोगिता की ऑर्गेनाइजिंग कमिटी और जूरी का हिस्सा रहे।
एलिसन वुडहैम शो के कोरियोग्राफर एंड डायरेक्टर थे और कविता खरायत और सनी कांबले ऑफिशियल पेजेंट ग्रूमर और स्टाइलिस्ट थे। जानीमानी फैशन प्रोफेशनल और मेकअप आर्टिस्ट अरनीब मालिक भी जूरी का अहम हिस्सा रहीं। ग्रैंड फिनाले प्रतियोगिता कंटेस्टेंट्स की प्रतिभा और आत्मविश्वास का सराहनीय प्रदर्शन रही। पेजेंट में देश भर की 20 महिला फैशन डिजाइनर्स ने भी अपने काम को शोकेस किया।
इस पेजेंट के लिए 2000 से अधिक रेजिस्ट्रेशन्स में से 300 प्रतियोगियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। फिर उन्हें फैशन उद्योग के दिग्गजों की ओर से एक महीने से अधिक समय तक रिमोटली ट्रैन किया गया। यह प्लेटफार्म विभिन्न बैकग्राउंड्स की महिलाओं के लिए समावेशिता और समान अवसरों को प्रमोट करता है।