[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

5 लाख का 36 किलो डोडा छिलका जब्त, दो गिरफ्तार:टोमेटो सूप के ड्रम में छुपाकर हो रही थी तस्करी, रतननगर पुलिस की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

5 लाख का 36 किलो डोडा छिलका जब्त, दो गिरफ्तार:टोमेटो सूप के ड्रम में छुपाकर हो रही थी तस्करी, रतननगर पुलिस की कार्रवाई

5 लाख का 36 किलो डोडा छिलका जब्त, दो गिरफ्तार:टोमेटो सूप के ड्रम में छुपाकर हो रही थी तस्करी, रतननगर पुलिस की कार्रवाई

चुरू : रतननगर पुलिस ने ट्रक में टोमेटो सूप के ड्रम के बीच छुपाकर ले जाया जा रहा 36 किलो डोडा पोस्त छीलका बरामद किया है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को उंटवालियां चैराहा के पास नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई।

रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि उंटवालिया चैराहा के पास पुलिस ने नाकाबंदी लगा रखी थी। इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान ट्रक में टोमटो सूप के ड्रम के बीच में छुपाकर रखा गया 36 किलो डोडा पोस्त छीलका बरामद किया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर ट्रक में सवार बेनड़ा पंजाब निवासी बहाल सिंह(51) और मंदीप सिंह (48) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वह डोडा पोस्त छीलका मध्यप्रदेश से लाये थे। जिसको पंजाब तस्करी करने ले जा रहे थे। पकड़े गए डोडा पोस्त छिलके की बाजार कीमत करीब पांच लाख 40 हजार रूपए है। कार्रवाई करने वाली टीम में रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश, कॉन्स्टेबल नरेश कुमार तेतरवाल, ओमप्रकाश, जयवीर व देवीलाल शामिल थे।

Related Articles