भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा चोपाल का आयोजन
भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा चोपाल का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की चौपाल आयोजित हुई चौपाल में युवा मोर्चा के लोकसभा प्रभारी भुनेश गुप्ता मुख्यवक्ता के रूप में रहे, जिन्होंने युवाओं को मोदी सरकार के दस साल में देश को शिखर तक ले जाने उनकी जन नीतियों के बारे में व युवाओं के लिए अग्निवीर, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित कुमावत, मंडल महामंत्री विजय सोती, पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा बाबूलाल चेजारा, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा जयराम दीक्षित, मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, मंडल मंत्री गोविंद, संदीप सैनी, हेमंत जांगिड़, दिलीप कुमावत, उदित सैन, रितेश बील, मधुसूदन वाल्मीकि, दिलीप, सोनू नायक, आकाश सहित अनेक युवा मौजूद रहे ।