रामनवमी महोत्सव को लेकर पुलिस ने लिया जायजा:खेतड़ी के मूंछों वाले राम मंदिर समेत कई जगहों का किया दौरान, फ्लैग मार्च भी किया
रामनवमी महोत्सव को लेकर पुलिस ने लिया जायजा:खेतड़ी के मूंछों वाले राम मंदिर समेत कई जगहों का किया दौरान, फ्लैग मार्च भी किया

खेतड़ी : खेतड़ी में रामनवमी के त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से तैयारिया की जा रही हैं। जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों की ओर से मंदिरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसके अलावा 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए खेतड़ी सीआई भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा रामायण सत्संग संस्था एवं मुख्य बाजार स्थित मूंछों वाले भगवान श्री राम मंदिर का अवलोकन किया गया।
इसके बाद शाम को सीआई कुमावत ने पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस थाने परिसर से शुरू होकर एसडीएम कोर्ट, बस स्टैंड, गोटा घर, सब्जी मंडी एवं अस्पताल होते हुए वापस पुलिस थाने पहुंचा।
इसके साथ ही रामनवमी के त्यौहार को देखते निकलने वाली शोभा यात्रा के मार्ग की ड्रोन कैमरे के द्वारा वीडियोग्राफी भी की गई। थानाधिकारी कुमावत ने क्षेत्र के सभी लोगों से आने वाली 19 अप्रैल को बिना किसी भय के अपना मतदान करके की अपील करने के साथ ही उन्होंने कहा की क्षेत्र में कोई भी असामाजिक तत्व अगर किसी भी व्यक्ति को दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
रामनवमी के अवसर पर खेतड़ी कस्बे में शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। श्री रामायण सत्संग समिति की ओर से होने वाली शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां सजाई जाती है जो मंदिर परिसर से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पंहुचती है। रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा का ग्रामीणों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया जाता है। ऐतिहासिक समारोह में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को मिलने वाली सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी। क्षेत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।