जयपुर : जयपुर को ‘जेमस्टोन कैपिटल अॉफ द वर्ल्ड’ भी कहा जाता है। इसकी खूबी इंटरनेशनल जेम एंड ज्वैलरी शो के तीसरे एडिशन में देखने को मिली, जो नेचुरल चींजे जैसे फूल, पत्ती, सीशेल, विंटेज यानी पुराने नोट, सिक्के और वेस्ट डेनिम और सीडी से बनाई गई है। इसमें एक रुपए के नोटों से बनी इयररिंग, डेनिम से बना नेकलेस, फूलों की पंखुड़ियों, पत्तियों और वेस्ट सीडी से बना नेकलेस और शंख ईयररिंग खास रहीं।
यहां 54 ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स ने डायमंड, लूज जेमस्टोन के साथ इनसे बनी ज्वैलरी शोकेस की। इस शो का आयोजन जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने सीतापुरा स्थित कन्वेंशन सेन्टर में किया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। यहां अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, ईरान, इटली, जॉर्डन, सऊदी अरब, यूएसए जैसे 27 देशों से बायर्स यहां रूबी, एमरल्ड, डायमंड, पर्ल, पिंक टूरमैलीन, पीच मॉर्गेनाइट, रुबेलाइट जैसे कई जेमस्टोन और इनसे बनी ज्वैलरी खरीद ने आए।
डेनिम से बना ‘डेनिम टाई नेकलेस’
डेनिम से नेकलेस बनाया गया है, जिसे ‘डेनिम टाई अफेयर’ नाम दिया है। यह डिजाइन क्लासिक टाई से इंस्पायर होकर बनाया गया है, जो मिकार्टा (डेनिम फैब्रिक से बना मैटेरियल), गोल्ड, डायमंड, सैफायर स्टोन से बना है।
नेचर-टेक्नोलॉजी वाला नेकलेस
फूलों की पंखुड़ियों, पत्तियों और वेस्ट सीडी से बना यह नेकलेस, डायमंड जड़ित है। यह नेकलेस एक बगीचे को दर्शा रहा है, जिसमें फूल पूरी तरह से खिल गए है जहां अब तितलियां घूमने आ रही है।
शंख डैंगलर इयररिंग का अट्रेक्शन
पिंक और वाइट गोल्ड डैंगलर (लटकन) इयररिंग सीशेल से बनी है, जो समुद्र के किनारे से लिए गए हैं। गोल्ड से बनी इस इयररिंग के बीच में सीहॉर्स को भी डिजाइन किया गया है। इस पूरे डिजाइन में ग्रीन, वाइट जेमस्टोन और डायमंड लगाए गए हैं।