सुजागढ़ में धूमधाम से मनाई गणगौर:महिलाओं ने की पूजा अर्चना, नया बाजार में मेले का आयोजन
सुजागढ़ में धूमधाम से मनाई गणगौर:महिलाओं ने की पूजा अर्चना, नया बाजार में मेले का आयोजन

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के नया बाजार में तीज के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ। जिसमें नगर परिषद और मोयल परिवार सहित कई गणगौर की सवारियां पहुंची। जिसके बाद महिलाओं ने गौर और ईसर का पूजन किया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी भी की। शुक्रवार को नाथो तालाब मेला ग्राउंड पर बड़े मेले का आयोजन होगा।
बता दें कि सुजानगढ़ शहर के लुहारागाडा में मोयल मुस्लिम परिवार द्वारा लगभग 200 सालों से गणगौर की सवारी निकाली जाती है। इस परिवार के सदस्य गणगौर व ईशर की सम्पूर्ण देखभाल भी करते हैं। बाबा अखण्डानाथ समिति के अध्यक्ष खड़कसिंह बांठिया ने बताया कि मोयल मुस्लिम परिवार आज भी इस परम्परा को निभा रहा है। उन्होंने बताया कि शुरू में लाभु खां मोयल गणगौर व ईसर की देखभाल करते थे। आज इनकी चौथी पीढ़ी इस काम में जुटी हुई है। वर्तमान में भंवरू खाँ व इनके परिवार के सदस्य हिन्दू रीति रिवाज के साथ गणगौर व ईशर की पूजा अर्चना करते हैं। इसके बाद घर के बाहर प्रतिमाओं को रखते हैं। जहां पर विवाहित महिलाएं व कन्याएं गौर की पूजा करती है।