महिलाओं ने गणगौर का व्रत कर उद्यापन किया : विभिन्न पकवानों का भोग लगाकर किया विसर्जन
महिलाओं ने गणगौर का व्रत कर उद्यापन किया : विभिन्न पकवानों का भोग लगाकर किया विसर्जन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : नव विवाहिताओं एवं कुंवारी लड़कियों ने 18 दिन गणगौर की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के पश्चात गणगोर की विदाई की। महिलाओं ने गणगौर का व्रत रखकर गण के रूप में शिवाजी गौर के रूप में पार्वती का उद्यापन किया। सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु व कुंवारी लड़कियों ने इच्छित वर की कामना के लिए गणगौर के मंगल गीत गाते हुए दूब एवं जौ के ज्वारे से गणगौर की प्रतिमा का पूजन किया। खीर-चूरमा का भोग लगाया और नल का पानी लाकर पिलाया व को गणगौर का गाजे बाजे के साथ गीत गाते हुए जोहड़ में विसर्जन किया। इससे पूर्व उद्यापन करने वाली सुहागिनों ने 16 महिलाओं को भोजन कराकर चुड़ा, टीकी, काजल, मेहंदी, ब्लाउज पीस, कंगा, डलिया एवं नकद राशि देकर विदा किया। इस अवसर पर कल्पना देवी, मंजू देवी, अंजू देवी, हिमानी देवी, पाखी कुमारी, ज्योति देवी, संतोष देवी, कविता देवी, अंजली देवी, सुमन देवी व ज्योति कुमारी सहित कई महिलाएं मौजूद थी।