मरकजी मस्जिद में अता की ईद की नमाज:गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद, जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
मरकजी मस्जिद में अता की ईद की नमाज:गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद, जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

चूरू : चूरू के मरकजी मस्जिद में गुरुवार सुबह ईद उल फितर की मुख्य नमाज शहर इमाम पीर अनवार कादरी और शहर काजी अहमद अली शाह ने मुस्लिम बंधुओं को अता करवाई। ईदगाह में एक साथ झुके हजारों सिर ने देश में अमन चेन और खुशहाली की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
पीर अनवार कादरी ने कहा कि देश में अमन और भाईचारे की मिसाल बना रहे। इस देश में एकता का भाव बना रहे। ईदगाह के बाहर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, राहुल कस्वां, सभापति पायल सैनी, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया सहित जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि इस देश में गंगा-जमनी की तहजीब आज भी कायम है। ऐसा भाईचारा विश्व में कहीं भी नहीं मिलेगा। आज भी इस देश में सभी समाज के लोग एक दूसरे के साथ हर पर्व को भाईचारे के साथ मनाते हैं। लोग अपने मतभेद भूल कर एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। यही हमारी संस्कृति है।
कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने कहा कि इस पर्व पर भाईचारे का भाव महसूस होता है। आज भी हमारे देश में सभी लोग एक साथ हर पर्व मनाते हैं। यहीं भाईचारा हमें एक साथ रखता है। यहीं भाईचारा हमारे देश की पहचान है। इस मौके पर मुस्लिम समाज को जनप्रतिनिधियों ने ईद की मुबारकबाद देकर देश में खुशहाली की मंगल कामना की।