भाजपा के खिलाफ राजपूत समाज का विरोध:बोले- लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देंगे, पुरषोत्तम रुपाला का टिकट काटकर सामूहिक माफी मांगे भाजपा
भाजपा के खिलाफ राजपूत समाज का विरोध:बोले- लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देंगे, पुरषोत्तम रुपाला का टिकट काटकर सामूहिक माफी मांगे भाजपा

सीकर : गुजरात के राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के क्षत्राणियों के प्रति विवादित बयान को लेकर राजपूत समाज का प्रदेश भर में विरोध लगातार जारी है। राजपूत समाज भाजपा को वोट देने का विरोध कर रहा है। राजपूत समाज के अनेक लोगों ने आज सीकर में राजपूत छात्रावास में भी विरोध-प्रदर्शन करते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
राजपूत करणी सेना के जिला प्रभारी सूर्यभान सिंह चैनपुरा ने कहा कि भाजपा पार्टी राजपूत समाज के लोगों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। अब भाजपा के गुजरात से सांसद पुरुषोत्तम रुपाला ने राजपूत समाज की महिलाओं के प्रति ओछी और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है जिसे राजपूत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। राजपूत समाज की क्षत्राणियों ने गुजरात में सामूहिक जौहर करने का निर्णय लिया था उसे भी भाजपा ने दमनकारी नीति से दबा दिया।
इसके साथ ही राजपूत समाज के बड़े नेताओं के साथ भी गुजरात पुलिस ने धक्का-मुक्की कर उन्हें जेल के अंदर डालने का काम किया। पुलिस ने समाज के लोगों की पगड़िया व टोपियां भी उछाली। इसी राजपूत समाज ने भाजपा को सींचने का काम किया और आज भाजपा पार्टी इस लेवल पर पहुंची। समाज के लोगों ने कहा कि अगर भाजपा को राजपूत समाज की जरूरत नहीं है तो हमें भी भाजपा की जरूरत नहीं है।
सूर्यभान सिंह ने कहा कि हमने पहले भी नारा दिया था कि ‘कमल का फूल, हमारी भूल’ और आज वही नारा हम फिर से देते हैं कमल का फूल हमारी भूल है। जब तक भारतीय जनता पार्टी अपनी भूल नहीं सुधारेगी, पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट नहीं काटेगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय नेता व प्रधानमंत्री सामूहिक रूप राजपूत समाज से माफी नहीं मांगेंगे तब तक राजपूत समाज किसी भी रूप में भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देगा।
सूर्यभान सिंह ने कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर भाजपा सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो राजपूत समाज एकत्रित होकर गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर इनका विरोध करेंगे और भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराने का काम करेंगे। साथ ही उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।