परवेज़ रशीद को आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में गोल्डमेड़ल मिलने पर हुवा सम्मान
परवेज़ रशीद को आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में गोल्डमेड़ल मिलने पर हुवा सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जेजेटी यूनिवर्सिटी चुड़ैला में हुवी आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल विजेता टीम के बल्लेबाज व विकेटकीपर झुंझुनूं निवासी परवेज रशीद को गोल्डमेड़ल हासिल कर जिले का नाम रौशन करने पर आज जनहित एकता समिति की ज़ानिब वार्ड 60 चुरू बाई पास पर माला शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि परवेज़ इससे पहले अंडर 19 चैलेंजर्स ट्रॉफी राजस्थान में भी खेल चुके है पिछले साल अंडर 23 चैलेंजर्स ट्रॉफी में भी हिस्सा ले चुके है ऑक्सफ़ोर्ड अस्पताल के निदेशक पिता डॉ रशीद खान ने बताया कि परवेज़ का छोटा भाई वाहिद रशीद भी अंडर 16 में हिस्सा ले चुके है दोनों भाइयों ने अपना पूरा जीवन क्रिकेट को समर्पित कर रखा हैं खेल के मैदान पर एकदिन जिले व प्रदेश का नाम रौशन करने के लिये खूब मेहनत कर रहे हैं इस अवसर पर इनके हैड कोच सिकन्दर सर ने कहा कि परवेज़ एक बेहतरीन बल्लेबाज व विकेटकीपर इनका इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन रहा हैं।
इस अवसर पर स्वागत करने वालो में दादा हाजी जीवण खां, पूर्व सरपंच इदरीश भानु धनुरी, डॉ आबीद अली, डॉ इक़रार खां, डॉ अंकित चौधरी, डॉ रक़ीब रहमानी, मोहम्मद दाऊद, राजपाल सिंह, डॉ असलम खां, मनीष चौमाल, मनीष सैनी, अनीश खत्री, रिज़वान खान, विकास कुलहरी, नवीन जाट, सुनील कालेर, मुस्कान खान, काजल, बबिता, कविता, रेखा, जब्बार अब्बासी, जुबेर भाटिवाड, मोहम्मद शाद, मौजम खान, विक्रम सिंह, रमज़ान खान, जमील अली, सुमित जाट, सुनील कालेर, कुलदीप खरवास सहित सैंकड़ो लोगो ने स्वागत किया।