महिला स्वच्छता सेमिनार आयोजित किया
महिला स्वच्छता सेमिनार आयोजित किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री रानी सती जी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के देवकी देवी पाटोदिया सभागार में दिनांक 6 4.24 को महिला स्वच्छता सेमिनार आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन रचना सोनी ने किया एवं सेमिनार में उपस्थित मुख्य वक्ता के बारे में संक्षिप्त परिचय करवाया मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर एमन्त झुंझुनूंवाला एमबीबीएस ने विद्यालय के समस्त छात्राओं को फीमेल हाइजीन से संबंधित जानकारी दी गई साथ ही एनीमिया, मासिक धर्म और यौन रोग के कारण व उपचार से अवगत करवाया गया उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता के महत्व को आत्मसात करने की जरूरत है तथा चंद पंक्तियां “स्वच्छ हो भारत अपना उज्जवल हो भविष्य हमारा तभी हम दोबारा कह पाएंगे सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” के माध्यम से कार्यक्रम को आकर्षित कर दिया l
विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य मोनालिसा झुंझुनूंवाला ने संगोष्ठी कार्यक्रम में कहा “धन गया तो कुछ गया स्वास्थ्य गया तो सब कुछ गया” स्वच्छता का जुड़ाव स्वास्थ्य के साथ हैl कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य मोनालिसा झुंझुनूं वाला, विद्यालय सचिव लक्ष्मीकां शर्मा, प्रधानाचार्य मधु शर्मा व समस्त स्टाफ मौजूद रहा l