9 राज्यों में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं:कांग्रेस पर मुस्लिम समाज की अनदेखी का आरोप, विरोध में पूर्व सभापति ने महासचिव पद से दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
9 राज्यों में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं:कांग्रेस पर मुस्लिम समाज की अनदेखी का आरोप, विरोध में पूर्व सभापति ने महासचिव पद से दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से टिकट वितरण में मुस्लिम समाज की अनदेखी का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे है। पार्टी पदाधिकारियों का पद से इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव व झुंझुनूं नगरपरिषद के पूर्व सभापति खालिद हुसैन ने लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को इस्तीफा भेजकर पद छोडने की पेशकश की है।
उन्होंने लिखा है कि राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की 130 सीटों में से एक भी टिकट मुस्लिम समाज को नहीं दी गई। इससे मुस्लिम समाज के सामने एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है, सिर्फ और सिर्फ वोट लेना चाहती है, लेकिन लोकसभा में प्रतिनिधित्व नहींं देना चाहती। कांग्रेस के इस फैसले से मुसलमानों में जबरदस्त आक्रोश है।