झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे से आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिला स्पेशल टीम व एफएस टीम द्वारा सयुंक्त कार्यवाही कर तीन व्यक्तियो से 1 करोड़ 54 लाख 90 हजार 600 रूपये किये जप्त…
UP नंबर की बस से 1.56 करोड़ रुपए कैश मिले:हिसाब नहीं दे सके रकम ले जा रहे 3 युवक; IT टीम को दी सूचना
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला स्पेशल व एफएस टीम ने आदर्श आचार संहिता की पालना में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 युवकों से 1 करोड़ 56 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि जब्त की। गिरफ्तार युवकों में दो सीकर तथा एक झुंझुनूं का रहने वाला है। तीनों इतनी बड़ी रकम के बारे में हिसाब नहीं दे पाए।
एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया- जिला स्पेशल व एफएस टीम द्वारा चिड़ावा कस्बे में पिलानी चौराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक यूपी नंबर की बस आते हुए दिखाई दी। बस को रुकवाकर तलाशी ली तो बस में बैठे तीन व्यक्तियों के 1 करोड 54 लाख 90 हजार 600 रूपए नगद मिले।
इसके अलावा 4 लाख रूपए के तीन चेक मिले। तीनों से नाम पता पूछा तो मोहम्मद जावेद निवासी वार्ड नं.5, बकरा मण्ड़ी, सीकर, मोहम्मद मंजूर वार्ड नं. 9, कालती हवेली के पास, झुंझुनूं तथा तीसरे ने मोहम्मद आसिफ वार्ड नं. 62, अलीमा मस्जिद के पास, सीकर होना बताया।
पैसों के बारे में पूछा तो तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद तीनों को दस्तयाब कर उनके कब्जे से मिले पैसों के लिए इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी।