कांग्रेस प्रत्याशी ओला ने गांवों में किया जनसंपर्क
कांग्रेस प्रत्याशी ओला ने गांवों में किया जनसंपर्क

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : झुंझुनूं के लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने शनिवार को खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क किया। केसीसी के जगदंबा मार्केट के पास स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के सामने शनिवार देर शाम को कस्बेवासियों ने बृजेंद्र ओला का सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं लोक सभा प्रत्याशी बृजेंद्र ओला थे। अध्यक्षता पूर्व मंत्री डा. जितेंद्रसिंह ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पिलानी विधायक पितराम काला, खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर, पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष किशनलाल जैदिया, पूर्व उपप्रधान अमरसिंह गुर्जर, गोकुलचंद सैनी, आकांशा ओला, सुमित्रा सैनी, अनिल बोहरा मौजूद थे। बृजेंद्र ओला ने केंद्र की भाजपा सरकार को किसान विरोधी, मजदूर विरोधी बताया। निफ्टू श्रमिक संगठन के अध्यक्ष हसरत हुसैन व केटीएसएस के उपाध्यक्ष निरंजनलाल चौधरी ओला के साथ थे।