पीएमओ बनने पर किया डॉ. शेखावत का सम्मान
पीएमओ बनने पर किया डॉ. शेखावत का सम्मान

नीमकाथाना : राजकीय कपिल जिला हॉस्पिटल नीमकाथाना के पीएमओ बनने पर श्री तंवरावाटी राजपूत महासभा नीमकाथाना के अध्यक्ष कैप्टन बहादुरसिंह गोरधननपुरा के नेतृत्व में डॉ. कमलसिंह शेखावत का सम्मान किया गया। इस मौके पर पीएमओ डॉ. कमल सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से सही करना है।
अस्पताल में आने वाले मरीज को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर श्री तंवरावाटी राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष मोतीसिंह कुरबड़ा, बिरजूसिंह गांवड़ी, हरफूलसिंह निमोद, विक्रमसिंह गांवड़ी, एडवोकेट राजेंद्रसिंह तंवर, सुरेंद्रसिंह तंवर, श्रीपालसिंह नाथा की नांगल, ठाकुर दशरथसिंह, भोपालसिंह महावा, रतिपालसिंह तंवर, एडवोकेट चरणसिंह तंवर सहित सभी अन्य लोग उपस्थित रहे।