दसवीं बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर देकर खुश नजर आए विद्यार्थी
दसवीं बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर देकर खुश नजर आए विद्यार्थी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : शनिवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर था। दसवीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों ने शनिवार को संस्कृत व उर्दू का पेपर दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि पेपर आसान था। जब परीक्षा देकर विद्यार्थी केंद्र से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर खुशी नजर आई। उनके खिलखिलाते चेहरे बता रहे थे कि विद्यार्थियों के ऊपर से अब परीक्षा का भार उतर गया है। परीक्षा केंद्र के बाहर विद्यार्थी एक-दूसरे से मिलकर आपस में खुशी का इजहार करते नजर आए।