[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झगड़े में महिला की हत्या, पति ने मां-पिता व चाचा पर कराया केस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

झगड़े में महिला की हत्या, पति ने मां-पिता व चाचा पर कराया केस

झगड़े में महिला की हत्या, पति ने मां-पिता व चाचा पर कराया केस

नीमकाथाना : परिवार के ही सदस्यों ने जमीन के विवाद के चलते बहू की हत्या कर दी। मारपीट कर रेल पटरियों के पास फैंक दिया। वारदात 26 मार्च की है। सदर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट में रूपावास मावंडा आरएस के मृतका के पति मुकेश कुमार माली ने अपने पिता मक्खनलाल, मां संतरा, भाई मुकेश, महेंद्र, चाचा छोटूराम, मौसी मिश्रीदेवी, चचेरे भाई अशोक कुमार और उसकी पत्नी संतोष पर अपनी पत्नी सुमन की हत्या का केस दर्ज कराया है।

मामला पारिवारिक जमीन से जुड़ा है। परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर पीड़ित मुकेश और उसकी पत्नी से मा-पिता, भाइयों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित मुकेश ने बताया कि 26 मार्च को दिन में 11 बजे उसकी पत्नी सुमन (32) जरूरी घरेलू सामान लाने रूपावास से पास ही ढाणी झालावास (फतेहसि ंहवाली) पैतृक घर मावंडा गई थी।

जहां इन आरोपियों ने पत्नी से निर्दयता से मारपीट कर रेलवे पटरियों के पास फैंक दिया। किसी ने इस हालत मे देखा तो पत्नी के पास मिले मोबाइल से मुझे सूचना दी। जब मैं मौके पर पहुंचा तो पत्नी की आखिरी सांस चल रही थी। उसे लेकर नीमकाथाना जिला अस्पताल पहुंचा जहां से हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया। वहां से पत्नी को लेकर चौमूं पहुंचा। इससे पहले रास्ते में पत्नी ने दम तोड़ दिया। पत्नी के सिर और शरीर पर चोटें थी, हाथ टूटा हुआ था।

रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि आरोपियों ने पहले भी मुझे व पत्नी से मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट 26 मई 2023 को थाने में की थी। 16 जनवरी को उपखंड मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को पाबंद भी किया था। हाल ही 21 मार्च को भी मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छुड़वाया। मारपीट और जान से मारने की धमकियों से डरकर मैं रूपावास में पत्नी व बच्चों के साथ किराए के घर में रहने लगा था।

जहां सिलाई का काम कर रहा था। 22 मार्च को पुलिस के सहयोग से अपने पैतृक घर से सामान लेकर आया था। 26 मार्च को मेरी पत्नी वहां बच गया बाकी सामान लेने गई थी, जहां आरोपियों ने पीट कर हत्या कर दी।

मृतका के दो बेटे हैं, एक 10 साल का और दूसरा साढ़े आठ साल का है। सुमन और मुकेश की शादी 2011 में हुई थी।

Related Articles