[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होली पर की गई इन गलतियों से छिन सकता है आपका निखार, ध्यान रखें ये बातें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
लाइफस्टाइलस्वास्थ्य

होली पर की गई इन गलतियों से छिन सकता है आपका निखार, ध्यान रखें ये बातें

रंगों के त्योहार होली को इस बार 25 मार्च को खेला जाएगा. मार्केट में मिलने वाले रंगों को लोग खेल-खेल में स्किन और बालों पर लगा देते हैं. लेकिन बाद में इसका नुकसान लंबे समय तक परेशान करता है. होली पर स्किन से जुड़ी ये लापरवाही भारी पड़ सकती है. साथ ही जानें आप होली खेलने के बाद किस तरह त्वचा को फिर से ग्लोइंग या चमकदार बना सकते हैं.

होली के रंग : रंगों से होली खेलने वालों में अधिकतर स्किन और बालों की केयर में गलतियां करते हैं. मार्केट में मिलने वाले केमिकल कलर्स को फेस पर लगाने का नुकसान लंबे समय तक त्वचा को प्रभावित करता है. इस तरह के रंग के कारण स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है. रंगों के अलावा लोग होली पर कई ऐसी गलतियां करते हैं जिससे निखार छिनने का डर बना रहता है. कहीं लोग चेहरे से रंग को हटाने के लिए बुरी तरह इसे रब करते हैं तो कुछ लोग हद से ज्यादा पानी के इस्तेमाल से स्किन को ड्राई बनाते हैं. होली पर इस तरह की गलतियों या लापरवाहियों को दोहराए जाना कॉमन है.

कहीं आप भी तो होली पर स्किन से जुड़ी इस तरह की गलतियों को तो दोहराते नहीं है. चलिए आपको बताते हैं कि किन चीजों का ध्यान रखकर आप अपनी स्किन के निखार को होली पर भी बरकरार रख सकती हैं. जानें

कैसे त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं रंग

होली खेलने के लिए इस्तेमाल में लिए जाने वाले कलर में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल होता है. इस तरह के रंगों को स्किन पर लगाने से इसे नुकसान होता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये कई लेयर में जाकर स्किन को गंभीर नुकसान पहुंचाता है. वैसे लोग इस तरह के रंगों की जगह हर्बल कलर का यूज कर सकते हैं. इतना ही नहीं घर पर ही फूलों के जरिए रंग बनाकर इनसे होली को बिना झंझट के सेलिब्रेट किया जा सकता है.

रंगों को हटाने में गलती

कुछ लोग रंगों को हटाने में पानी का ज्यादा इस्तेमाल या ब्रश को स्किन पर रगड़ने जैसे तरीके आजमाते हैं. कलर्स को इस तरह रिमूव करने की गलती के कारण स्किन रूखी या बेजान नजर आने लगती है. कुछ लोगों को इस वजह से स्किन पर लालपन या खुजली तक होने लगती है. आपकी इस गलती के कारण निखार छिन सकता है और ये लंबे समय तक प्रभावित करता है.

सही फेस वॉश न चुनना

देखा गया है कि होली खेलने के बाद कुछ लोग किसी भी फेस वॉश से चेहरे को साफ करने की भूल करते हैं. अपने रेगुलर क्लीनजर को छोड़कर किसी भी प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से एक्ने या पिंपल की समस्या हो सकती है. इसके अलावा किसी दूसरे के टॉवल या चीजों को स्किन पर लगाने से भी त्वचा को नुकसान झेलना पड़ जाता है.

ध्यान रखें ये चीजें

-होली खेलने से पहले स्किन केयर में आपको चेहरे और बाल दोनों पर नारियल तेल को अप्लाई करना चाहिए. इन्हें लगाने के बाद ये एक परत की तरह काम करता है. इसके अलावा इससे स्किन में मॉइस्चराइजेशन बरकरार रहता है.

-फेस पर आई ड्राईनेस को दूर करने के लिए आप फेस मास्क का नुस्खा आजमा सकते हैं. एलोवेरा या दूसरी चीजों से बने होममेड फेस मास्क के इस्तेमाल से चेहरे की खोई हुई रौनक काफी हद तक वापस आ सकती है. अगर होली के कलर्स की वजह से एक्ने या पिंपल हो गए हैं तो इन्हें स्किन से दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक आप लगा सकते हैं.

-स्किन पर एक्ने या पिंपल की दिक्कत हुई है तो इस पर शहद और दालचीनी के नुस्खे को आजमाएं. रात में सोने से पहले दालचीनी के पाउडर में शहद मिलाएं और इसे सिर्फ दाने पर लगाएं. इस नुस्खे का असर अगले दिन ही नजर आने लगता है.

टोनर का नुस्खा

स्किन को साफ करने के बाद इसमें नमी को बनाए रखने के लिए टोनर को अप्लाई करें. चावल और खीरे के रस से बने टोनर को स्किन पर स्प्रे करें. घर पर बना होने के कारण इसका कोई नुकसान नहीं है और इसे रेगुलर यूज करके बेस्ट रिजल्ट पाए जा सकते हैं. खीरे में काफी ज्यादा पानी होता है इसलिए इसे लगाने से स्किन में नमी बनी रहती है.

Related Articles