[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय अवकाश पर खुलेगा जिला परिवहन कार्यालय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय अवकाश पर खुलेगा जिला परिवहन कार्यालय

वाहनों के कर जमा करवाने के लिए लगाए गए है अतिरिक्त कैश काउंटर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं  : जिला परिवहन अधिकारी डॉ. मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि वाहनों के कर जमा करवाने के लिए मार्च माह में परिवहन कार्यालय के कैश काउंटर्स तथा अतिरिक्त कैश काउंटर्स सभी राजकीय अवकाश में पूरे दिन खुले रहेंगे। केवल धुलण्डी के दिन कार्यालय का अवकाश रहेगा। डीटीओ ने वाहन स्वामियों से कहा है कि विभाग में चल रही एमेनेस्टी योजना का फायदा उठाए और 31 मार्च 2023 तक के बकाया कर जमा करवाएं, ताकि उस पर लगने वाले ब्याज व शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट मिल सकें। इसके अतिरिक्त खनिज विभाग के ई रव्वना के माध्यम से प्राप्त सूूचना के आधार पर 31 जनवरी 2024 को या उससे पूर्व बनाये गये चालानों पर देय प्रशमन (कम्पाउडिंग) राशि जमा करवाने पर 75 से 99 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी तथा टे्रक्टर टोली के लिए अधिकतम देय राशि मात्र 7500 रूपये होगी।

Related Articles