मेहाडा थाने में होली रमजान व लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक
मेहाडा थाने में होली रमजान व लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : शिमला अनिल शर्मा – मेहाड़ा थाना परिसर में गुरुवार 21 मार्च को पुलिस उपअधीक्षक चुन्नीलाल की अध्यक्षता में होली के त्यौहार, रमजान एवं आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्य नजर रखते हुए सीएलजी सदस्यों, शान्ति समिति सदस्यों, पुलिस मित्र और ग्राम रक्षकों की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान सीईओ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होली एवं रमजान के त्यौहार पर शांति व सौहार्द पूर्ण बनाए रखें व आगामी लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण में निर्भीक होकर मतदान करे। एकादशी जुलूस में दुपहिया वाहन लाना व ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने चुनाव को मध्य नजर रखते हुए आचार्य संहिता व धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।
थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत ने महिला सखियों से कहा कि आप बालिकाओं तथा महिलाओं पर नजर रखें तथा उनके साथ कोई भी दुर्व्यवहार होता है या दुराचार होता है तो हमें तुरंत सूचित करें तथा हमारी इसमें मदद करें ताकि महिला अपराधों पर अंकुश लग सके। सड़क सुरक्षा के सबंध में जानकारी दी गई। यातायात नियमों की पालना करने एवं बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के वाहन न चलाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एचसी अमरसिंह, कांस्टेबल चौखाराम, सहित सभी स्टाफ कर्मी तथा रामसिंह, कालूराम, सुरेंद्र, भोलाराम, रोतान, राजेश, जगमाल, मुकेश, पूनम कंवर, ईशा, मनीषा, ममता, रिंकू, मनोज शर्मा, बाला देवी, अनुज, नवीन बाई, कमलेश, नीलम, रेणु, कविता सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखियां व ग्राम रक्षक मौजूद थे।