राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय सेमीनार का हुआ समापन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय सेमीनार का हुआ समापन

झुंझुनूं : गणपति नगर की न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में कॅरियर महाविद्यालय दुराना व न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय की संयुक्त दो दिवसीय सेमीनार का बुधवार को समापन हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर क्रियान्वयन व चुनौतियां विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि शेखावाटी विवि के सहायक कुलपति डॉ. संजीव कुमार, सुबोध महिला टीटी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सतीशचन्द सैनी ने अध्यक्षता की।
संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर स्वागत किया। न्यू राजस्थान पब्लिक विद्यालय की प्राचार्य निधि ने कहा कि नई शिक्षा नीति के कारण उच्च शिक्षा दर 2035 तक 18 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगी। डॉ. कमलेश सैनी ने कहा कि वर्तमान शिक्षा में 34 वर्षों बाद बड़ा परिवर्तन नई शिक्षा नीति-2020 के रूप में हुआ है। छात्रा कनिष्का, पलक, करिश्मा शर्मा, अंकिता, निशा तथा एकता ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार रखे। व्याख्याता वंदना ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।