[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने हासिल की पीएचडी उपाधि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने हासिल की पीएचडी उपाधि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : नवलगढ़ के अजीतपुरा निवासी मोहर सिंह के पुत्र भूपेन्द्र सिंह पूनियाँ ने मोदी विश्वविद्यालय विश्व से पीएचडी की उपाधि हासिल कर अपने समाज व जिले का नाम रोशन किया है।

डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने स्नातक की उपाधि पोदार महाविद्यालय से तथा स्नात्तकोतर की उपाधि NIT वारंगल से हासिल की। स्नातकोत्तर के तुरन्त बाद डॉ. पूनियाँ ने NET, SET, GATE व JRF परीक्षा में सफलता हासिल की। इनके पिता सेवानिवृत नायब सूबेदार हैं। पिता मोहरसिंह ने बताया कि भूपेन्द्र बचपन से ही शिक्षा के प्रति काफी रुचि रखता था तथा अच्छी शोध के साथ शोध उपाधि हासिल करना उसका सपना था। डॉ. पूनियाँ ने 10 अन्तर्राष्ट्रिय शोध पत्र व एक पेटेन्ट अपने शोध कार्य के दौरान प्रकाशित किया है। इनके शोध का विषय “एनालिटिकल स्टडी ऑफ सम आस्पेक्ट्स ऑफ डोमिनेशन इन गाफ्स एण्ड गाफ पेबलिंग विथ मैथेमेटिकल मॉडलिंग एण्ड सिमुलेशन” रहा है। इन्होंने प्रो. (डॉ.) जीतेन्द्र बिनवाल के निर्देशन, डॉ. कृष्णपाल सिसोदिया के सह निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया है।

पीएचडी की उपाधि हासिल करने के बाद परिजनों व समाज के लोगों में काफी खुशी है। साथ ही परिजनों व समाज के लोगों ने इनकी सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. भूपेन्द्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजन, परिवारजन तथा स्नेही मित्रजनों को दिया है।

Related Articles