[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गायत्री विद्यापीठ की प्रतिभाएं हुई सम्मानित : स्व. रुकमणी देवी दायमा की पुण्य स्मृति में विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गायत्री विद्यापीठ की प्रतिभाएं हुई सम्मानित : स्व. रुकमणी देवी दायमा की पुण्य स्मृति में विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

गायत्री विद्यापीठ में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आज विशाल स्तर पर लगभग 150 विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : संस्कारों की जन्मभूमि, शिक्षा एवं सेवा को समर्पित झाझड़ रोड स्थित गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवलगढ़ में आज अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गायत्री विद्यापीठ की वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि गायत्री विद्यापीठ की संस्थापक ट्रस्टी स्वर्गीय रुकमणी देवी दायमा की पुण्य स्मृति में गायत्री विद्यापीठ में आयोजित की। विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अलायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाशंकर जांगिड़ तथा विशिष्ट अतिथि स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार, व्याख्याता एवं मोटिवेशनल स्पीकर करनी सिंह शेखावत, स्काउट के राष्ट्रपति अवॉर्डी रामावतार सबलानिया थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने की।

गायत्री विद्यापीठ में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आज विशाल स्तर पर लगभग 150 विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमे इंग्लिश स्पोकन कंपटीशन में प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान निकिता नागौरा, द्वितीय स्थान वंशिका खाखिल, तृतीय स्थान संध्या असवाल ने प्राप्त किया तथा मिडिल वर्ग में प्रथम स्थान मोहमद साहीद ने, द्वितीय स्थान नव्या राड़, तृतीय स्थान खुशी सामरिया ने प्राप्त किया, माध्यमिक वर्ग में प्रथम स्थान सोनाक्षी परिहार ने प्राप्त किया। इसी तरह जनरल नॉलेज कंपटीशन में प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान साहिबा बानो, द्वितीय स्थान शिया ढाका, तृतीय स्थान रुद्रांश सबलानिया ने प्राप्त किया। मिडिल वर्ग में प्रथम स्थान अक्षय जेदिया, द्वितीय स्थान हिमांशु ढाका तथा तृतीय स्थान युवराज मालावत ने प्राप्त किया। इसी प्रकार माध्यमिक वर्ग में मानसी चावला ने प्रथम, प्रीतम ढाका ने द्वितीय तथा विनेश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान हनी सिंह दायमा, द्वितीय स्थान हितेश सैनी, तृतीय स्थान खुशी सांखला ने प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान किंजल सैनी, द्वितीय स्थान आरुषि जाग्रत, तृतीय स्थान यशमित सोकरिया ने प्राप्त किया। उच्च माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान सोनाक्षी परिहार, द्वितीय स्थान करण सांखला, तृतीय स्थान प्रतिज्ञा सबल ने प्राप्त किया।सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नगद राशि, प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजेश कुमार चौहान, रणवीर सिंह राव, चंचल सिंह, विजय कुमार दायमा, नरेंद्र कुमार सैनी, महिपाल सैनी, संगीता पायल, सपना सैनी, पंकज सैनी, विद्याधर सांखला, ओमप्रकाश सैनी, कैलाश सैनी, एकता सैनी, कविता सैनी, संजू सैनी, खुशबू सैन, मोनिका गुर्जर, करिश्मा झाझडिया सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक ,छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता विजय कुमार दायमा ने किया।

Related Articles