मंडावा : झुंझुनूं के फतेहसरा गांव निवासी झाझड़िया दंपती ने अपने पुत्र की स्मृति में मंडावा थाने में फर्नीचर भेंट किया है। महिला अधिकारिता विभाग में कनिष्ठ सहायक आभा झाझड़िया व उनके पति ओमप्रकाश झाझड़िया ने अपने पुत्र विशाल की स्मृति में करीब 20 हजार रुपए लागत का फर्नीचर व अन्य सामान थाने में भेंट किया है। इस अवसर पर मंडावा थानाधिकारी रणजीत सिंह, विशाल का भाई अंकित दूलड़ सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। आभा झाझड़िया ने बताया कि वे अपने पुत्र की स्मृति में कई स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में भी फर्नीचर, वाटर कूलर सहित लाखों रुपए का सामान भेंट कर चुकी हैं। उन्होंने अपने कार्यालय में भी इंदिरा महिला शक्ति केंद्र हॉल का निर्माण करवाया था।
Related Articles
कार ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, मौत:बैलगाड़ी की टक्कर से सड़क पर गिरे थे दोनों, घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज
9 hours ago
बिजली निगम के एसई ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई:थप्पड़ कांड के बाद RAS संगठन ने की पेन डाउन हड़ताल, कुल 13 प्रकरण किए दर्ज
9 hours ago