श्री श्याम पदयात्रा मंडल का 51 सदस्यों का दल खाटूश्याम हुआ रवाना, बाबा के जयकारे से श्याम मय हुआ खेतड़ी कस्बा
श्री श्याम पदयात्रा मंडल का 51 सदस्यों का दल खाटूश्याम हुआ रवाना, बाबा के जयकारे से श्याम मय हुआ खेतड़ी कस्बा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में वनविभाग के पास लगें पदयात्रियों की सेवा शिविर रविवार को श्याम मंदिर से रविवार को को 20वी पदयात्रा 51 ध्वजों के साथ नगर परिक्रमा कर खाटु नगरी के लिए रवाना हुआ। शिविर संयोजक प्रदीप झुंझुनूंवाला, अनिल कुमार गुप्ता व ओमप्रकाश सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्याम पदयात्रा मंडल की ओर से 20 वी पदयात्रा निकाली जा रही है।
पदयात्रा में 51 सदस्यों का दल खाटूश्याम के लिए श्याम पताका लेकर रवाना हुआ है तथा शिविर के संयोजक प्रदीप झुंझुनूंवाला की तरफ से चांदी की पताका बाबा के दरबार में भेंट की जाएगी। यह दल शाम को नीमकाथाना विश्राम कर सोमवार को रिंगस के लिए रवाना होगा। वहा रुककर मंगलवार को सुबह खाटूश्याम जाने के लिए रवाना होगा। वहा बाबा के दर्शन कर श्याम पतिका फहराकर वापस बस से खेतड़ी के लिय रवाना हो जाएगा।
इस अवसर पर गोपाल झुन्झुनू वाला, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शशि सैनी, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, निहार गर्ग, अभिषेक गर्ग, सुनील सोनी, कृष्णा सैन, गौतम दाधीच व भक्तजन पदयात्रा में शामिल हुए।